डीसी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण

कैदियों से संवाद कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा स्थित मंडल कारा का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने जेल के सभी वार्डों का भ्रमण कर कैदियों से बातचीत की और उनकी सुविधा, भोजन, पेयजल, कंबल तथा सोने की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल वार्ड का भी जायजा लिया और भर्ती कैदियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों, उपचार की गुणवत्ता तथा स्वच्छता की स्थिति को उन्होंने विशेष ध्यान से देखा।
जेल परिसर एवं सेल की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। कैदियों ने बताया कि उन्हें जेल प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं समय पर और उचित रूप में उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा डीसी ने वीसी रूम, मुलाकाती कक्ष, लाईब्रेरी एवं अन्य तकनीकी एवं प्रशासनिक सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाईब्रेरी में प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद पुस्तकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये, जिससे कैदी अपने सुधार और आत्म-विकास में प्रगति कर सकें।
जेल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये डीसी ने सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये। मौके पर एसडीओ सह अधीक्षक मंडल कारा संजय कुमार, जेलर मेहसाद आलम एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।