अविवाहित नाबालिक बेटी के मां बनने से गुस्साए बाप ने बेटी और उसके नवजात को उतारा मौत के घाट

अविवाहित नाबालिक बेटी के मां बनने से गुस्साए बाप ने बेटी और उसके नवजात को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने दोनों शव को कब्र से निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

मेराल: थाना क्षेत्र के औरैया गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना उजागर हुई है। पुलिस ने सोमवार को मां बनी अविवाहित किशोरी और उसके नवजात बच्चे को कब्र से निकालकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया, साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 अक्टूबर को औरैया गांव के अनिल चौधरी ने अपनी अविवाहित मां बनी नाबालिग लड़की और उसके एक दिन के बच्चा की हत्या कर शव को औरैया नदी किनारे दफना दिया था।

इससे पहले अनिल चौधरी ने अपनी बेटी के प्रेमी को नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर विवाह करने का दबाव देने के आरोप में जेल भेजवा दिया था। जो एक सप्ताह पूर्व जेल से छूटकर घर आया था। इधर अनिल की नाबालिक बेटी ने 2 अक्टूबर को एक बच्चे को जन्म दिया। जिसकी जानकारी जेल गए उसके प्रेमी को हो गया था। उसे यह भी गुप्त जानकारी मिली कि उसके बच्चे की हत्या करने की साजिश किया जा रहा है।

इसकी जानकारी मिलते हैं प्रेमी ने मेराल थाना को इस संबंध में लिखित आवेदन दिया था। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सोमवार को दलबल के साथ गांव में पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके निशान देही पर नदी किनारे दफनाया गया शव को जमीन की खुदाई कर निकलवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए तथा सभी ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे।

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र से निकल गया दोनों शव : थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णुकांत ने कहा कि सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के औरैया गांव के अनिल चौधरी ने अपने नाबालिग लड़की और उसके एक दिन के बच्चे की हत्या कर शव को नदी किनारे दफना दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाला गया है।