आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर

जितेन्द्र यादव
डंडई: प्रखंड के जरही गांव में रविवार को आपसी विवाद के दौरान एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और वह आईसीयू में भर्ती है।पीड़ित के पुत्र ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि उसके पिता राजमुनी पासवान(55 वर्ष) खेत में पानी पटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के ही राजू पासवान (पिता- सुरेश पासवान), उसकी पत्नी तथा सुरेश पासवान (पिता- स्व. केसर पासवान) ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे।
जब उनके पिता ने विरोध किया तो राजू पासवान ने धारदार कुल्हाड़ी से उनके गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि वे खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़े। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए राँची रेफर कर दिया।
गढ़वा से एम्बुलेंस द्वारा राँची ले जाया जा रहा था, तभी लोगों की सलाह पर घायल को डाल्टेनगंज स्थित नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहाँ फिलहाल वह आईसीयू में बेहोशी की हालत में उपचाराधीन हैं। इस मामले में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहां कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।