बच्ची को न्याय दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

बच्ची को न्याय दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : जिला किसान मोर्चा के नेता सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी पुष्प रंजन मेहता एवं गुप्तेश्वर मेहता के नेतृत्व में नाबालिग के दुष्कर्मी संतोष राम को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली और प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिला एवं पुरुष हाथों में तख्ती लिये हुये थे और उस पर लिखा हुआ था कि आरोपी को फांसी दो, बहन हम शर्मिंदा हैं, तुम्हारा दुष्कर्मी जिंदा है, बच्ची को न्याय दो, न्याय दो लिखा हुआ था।

इस दौरान मझिआंव बीडीओ को डीसी के नाम से दो दर्जनों से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र सौंपा गया। जिसकी प्रतिलिपि एसपी एवं एसडीओ गढ़वा को भी प्रेषित की गई है। इस दौरान आक्रोश जाहिर करते हुये महिलाओं ने कांडी थाना कांड संख्या 93/2024 के तहत फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से पीड़ित मासूम बच्ची को न्याय दिलाते हुये दुष्कर्मी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग न्यायपालिका एवं सरकार से कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि पीड़ित मासूम बच्ची अभी जीवन और मौत से जूझ रही है, वो अस्पताल में इलाजरत है। इधर नेतृत्व कर रहे पुष्प रंजन मेहता ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ बर्बरता पूर्वक जबरन संतोष राम के द्वारा दुष्कर्म किया गया, जो समाज के लिये निंदनीय और घोर अपराध है। ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिये। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मी संतोष के द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान मासूम बच्ची के साथ खेत में दुष्कर्म कांड को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है, जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

कहा कि पीड़ित मासूम बच्ची को न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मी संतोष अपने कांडी क्षेत्र से भाग कर मझिआंव पुलिस इंस्पेक्टर के पास आकर अपना गुनाह स्वयं कबूल करते हुये सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये उसे जेल भेज दिया। साथ ही और पुख्ता साक्षय इकट्ठा किया जा रहा है।

ताकि दुष्कर्मी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। मौके पर रामप्यारी देवी, रामकली देवी, संजू देवी, उर्मिला देवी, उषा देवी, संजय पासवान, रामकुमार मेहता, चिंता देवी, ललिता देवी, लीलावती देवी, कैलाश मेहता सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।