पाल्हे कला के राधेश्याम चौबे के पुत्र आशुतोष चौबे ने जिला में लाया दूसरा स्थान

पाल्हे कला के राधेश्याम चौबे के पुत्र आशुतोष चौबे ने जिला में लाया दूसरा स्थान

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : शहर के पाल्हे कला निवासी राधेश्याम चोबे के पुत्र आशुतोष चौबे ने बताया कि जिला में द्वितीय स्थान आने से मैं बहुत खुश हुं। मैंने यह नहीं सोचा था कि जिले में द्वितीय स्थान ला पाऊंगा। मैं एग्जाम बहुत अच्छा दिया था।

मेरे पिताजी बस चलाते हैं। मेरे मां-पापा को जब मालूम चला कि मैं जिले में द्वितीय स्थान लाया हूं।मेरे मां-पापा ने मुझे आशीर्वाद दिया और आगे भी इसी तरह से अच्छे अंक लाकर सफल होने की उम्मीद जताई।