विधायक की पहल पर 24 घंटे में लगा नया ट्रांसफार्मर

विधायक की पहल पर 24 घंटे में लगा नया ट्रांसफार्मर

बंशीधर न्यूज

रमना : विधायक अनंत प्रताप देव की पहल पर 24 घंटे के अंदर विद्युत विभाग की ओर से नया ट्रांसफार्मर उपलव्ध करा दिए जाने के बाद बाजार वासियों में हर्ष व्याप्त है। जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने बताया कि केटू मॉल के पास स्थित ट्रांसफार्मर शनिवार को अचानक जल गया था,जिस कारण पूरे बाजार क्षेत्र में अंधेरा छा गया था। जिसकी सूचना उनकी ओर से विधायक अनंत प्रताप देव को दी गई थी।

जिसपर त्वरित करवाई करते हुए विधायक श्री देव ने विद्युत विभाग को अविलंब नया ट्रांसफार्मर उपलव्ध कराने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में विभाग की ओर से रविवार को उक्त स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इधर 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बाजार वासियों ने विधायक श्री देव एवम विद्युत विभाग के अधिकारियों को बधाई दिया है।

बधाई देने वालो में मुकेश कुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, टिंकू कुमार, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सौरव गुप्ता, कन्हाई प्रसाद गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता, मुन्ना पासवान आदि का नाम शामिल है।