फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कर्मियों की लापरवाही के कारण हादसे का शिकार हुआ युवक

फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कर्मियों की लापरवाही के कारण हादसे का शिकार हुआ युवक

बंशीधर न्यूज

रमना : रमना–श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर परसवान गांव के समीप फोरलेन निर्माण में लापरवाही एक हादसे का कारण बन गई। निर्माण कार्य में लगी कंपनी और उसके कर्मियों की असावधानी से रमना निवासी 28 वर्षीय कमलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार फोरलेन निर्माण में कार्यरत कर्मी सड़क किनारे खड़े एक हरे वृक्ष को काट रहे थे।

पेड़ काटने के दौरान सड़क पर किसी प्रकार का सुरक्षा संकेत या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था, और न ही सड़क को आंशिक रूप से बंद किया गया था। इसी बीच कमलेश बाइक से श्री बंशीधर नगर की ओर जा रहा था। तभी पेड़ का एक हिस्सा टूटकर ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार पर गिर पड़ा। तार टूटकर कमलेश के गले में फंस गया, जिससे उसका गला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय युवक और कमलेश के दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रमना ले गए।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर कमलेश ने रमना थाना पुलिस को आवेदन दिया है। फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी और उसके कर्मियों पर लापरवाही बरतने, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने और बिना चेतावनी संकेत लगाए कार्य करने का आरोप लगाते हुए नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।