रामनवमी को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में, शहर से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। पुलिस ने त्योहार को लेकर गश्त भी तेज कर दिया है। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये शनिवार को शहर से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने की अपील की।
इसकी जानकारी देते हुये एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि रामनवमी के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है। उन्होंने अनुमंडलवासियों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च में एसडीपीओ के साथ पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी सहित अन्य थाना के थाना प्रभारी एवं पुलिस के जवान शामिल थे।