कांवरियों का पहला जत्था देवघर के लिए हुआ रवाना

कांवरियों का पहला जत्था देवघर के लिए हुआ रवाना

बंशीधर न्यूज

मेराल: पवित्र सावन माह के पहले दिन प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम परिसर से और सोहवरिया गांव से कावरियों का एक-एक जत्था शुक्रवार को बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। देवघर के लिए निकलने से पूर्व कांवरियों ने उत्साह पूर्वक अपने माता पिता, बड़े बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात गांव के शिवालय, और प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में माथा टेक कर सफल तीर्थ यात्रा की कामना की।

मेराल से शिक्षक योगेंद्र कुमार, चंदन कुमार तथा दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित बस से रवाना हुए कांवरियों में युवाओं के साथ बुजुर्गों तथा बच्चे भी शामिल हैं। चंदन कुमार ने बताया कि हम सभी पहला सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। जानकारी के अनुसार सोहवरिया गांव से निकले कावरियों के जत्था को विधायक प्रतिनिधि रिंकू तिवारी ने सभी को अंग वस्त्र देकर तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।