स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, आत्मनिर्भर भारत की नींव: यदुनाथ पाण्डेय

स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, आत्मनिर्भर भारत की नींव: यदुनाथ पाण्डेय

बंशीधर न्यूज

रमना : प्रखंड के भागोडीह में बुधवार को हर घर स्वदेशी अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, यह आत्मनिर्भर भारत की नींव है। जब हर घर में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग होगा, तभी गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश आत्मनिर्भर बनेगा।

उन्होंने कहा कि हर नागरिक यदि अपने आसपास निर्मित वस्तुओं को अपनाए, तो स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को नई ताकत मिलेगी। कार्यक्रम को मेदनीनगर के विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ,प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी सहीत शारदा महेश प्रताप देव,शैलेष चौबे, रघुराज पांडेय,विपिन बिहारी सिंह,घूरन राम ने भी स्वदेशी पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया|

इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह , मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी , धंजय सिंह , राजेश सिंह ,शंकर चंद्रवंशी , सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मुकेश चौबे, राजेश सिंह, मंतोष पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वदेशी अपनाने और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करने का संकल्प लिया।