भव्य कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू

जितेंद्र यादव

डंडई: प्रखंड के लवाही गांव के पंचायत भवन के समीप आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा सह कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कुंवारी कन्याओं के साथ बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा सभी देवी देवताओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर लवाही गांव के विभिन्न गली मोहल्ला का भ्रमण कराया गया।

तत्पश्चात कलश यात्रा लवाही व पचौर गांव के सिवान पर मंगरदहा नदी के तट पर पहुंचा। जहां पर यज्ञाचार्य 1008 श्री स्वामी शत्रुध्यानाचार्य जी महाराज के साथ कई विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलश में जल को उठाया गया। कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंच जहां श्रद्धालुओं के परिक्रमा के बाद कलश को स्थापित किया। यज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

 कलश यात्रा व मंडप प्रवेश के साथ ही पाँच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा को सफल बनाने में यज्ञ समिति के लोगों को जगह-जगह पर तैनाती की गई थी। पांच दिनों तक चलेगा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद ने बताया कि लवाही गांव के पंचायत भवन के समीप आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा। यज्ञ की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यज्ञ में अयोध्या वृंदावन से चलकर आए विद्वान पंडितों के द्वारा प्रत्येक दिन कथा श्रवण कथा किया जाएगा। इस अवसर पर रात्रि में रामलीला का भी मंचन होगा।

जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। वही यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कलशयात्रा में विधायक अनंत प्रताप देव, मानवेन्द्र प्रताप देव, जीप सदस्य मोहन पासवान, झामुमो नेता जितेंद्र ठाकुर, कमेटी के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद,सचिव बैजनाथ प्रसाद,कोषाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान, संरक्षक घुरबीगन बैठा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।