शौकत खान द ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित

शौकत खान द ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : अनेक निःशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत खान को अभिनेत्री भूमिका चावला ने द ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया। अपने निस्वार्थ सेवा कार्यों से पूरे भारतवर्ष के जन जन में अपनी पहचान बनाने वाले शौकत खान लगातार गढ़वा जिला सहित पूरे झारखंड को अपने सेवा कार्यों से गौरवान्वित करा रहे हैं। जिनके लिये उन्हें रांची के होटल रेडिएशन ब्लू के सभागार में अभिनेत्री भूमिका चावला ने द ग्लोबल बिजनेस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया।

आयोजकों ने शौकत खान हर घर तिरंगा का कैसे शुभारंभ किया। इसके साथ ही गरीबों के लिये लगातार कैसे निःशुल्क कपड़ा बैंक, चावल बैंक, सत्तू बैंक, पुस्तक बैंक चलाकर दस लाख से अधिक गरीबों की मदद कर चुके हैं इसे बड़े पर्दे पर भी दिखाया। मौके पर शौकत खान ने कहा कि हमारे अनेक निःशुल्क बैंक के चाहने वाले सभी नागरिकों को आभार और ये सब गरीबों की दुआओं का असर है जो अबतक सैकड़ों अवॉर्ड और सम्मान मुझे मिल चुका है।

आज इस इस सम्मान समारोह के आयोजक द ग्लोबल के संस्थापक और डायरेक्टर मिक्कू सिंह कुमार और सचिन कुमार और उनकी पूरी ग्लोबल टीम को आभार व्यक्त करते है जिन्होंने मुझे आमंत्रित किया।