मेराल में स्कूल बस पलटी एक छात्र की मौत आधा दर्जन घायल

घायल विद्यार्थियों की स्थिति खतरे से बाहर है, बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है डॉ वीरेंद्र कुमार
बलराम शर्मा
मेराल : थाना क्षेत्र के संग़वरिया गांव में शनिवार को बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।दुर्घटना में वर्ग आठ का छात्र राजू कुमार पाल 13 वर्ष पिता रामप्रवेश पाल ग्राम पतहरिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि घायल विद्यार्थियों का इलाज मेराल सीएचसी में किया गया। चार विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया।
डॉ अनूप कुमार मड़की, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया है सभी खतरे से बाहर हैं, उन्हें सीटी स्कैन तथा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा बीडीओ सतीश भगत, थाना प्रभारी विष्णुकांत दलबल के साथ पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया तथा आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर यातायात बहाल कराया।
मेराल के पाराडाइज स्कूल के थे बच्चे
बता दें कि मेराल प्रखंड मुख्यालय के लखेया मोड के समीप पाराडाइज पब्लिक स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों से भरा स्कूल का बस संगरिया होते हुए बंका पतहरिया गांव के बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी बीच संगवरिया में एक तीखे मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने में बस पलट गई।जानकारी मिलते ही प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डॉ अनिल साह घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को बस से बाहर निकलवाने में मदद की तथा अपने अस्पताल में एक घायल बच्चा के कान के पास हो रहे ब्लीडिंग को सर्जरी करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद, संजय भगत, दशरथ प्रसाद, व्यवसाय संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार, विजय प्रसाद सहित अन्य लोग पहुंचकर घायलों का हाल जाना तथा हर संभव सहयोग करने की बात कही।