रमना के युवक ने जेपीएससी में प्राप्त की सफलता

रमना के युवक ने जेपीएससी में प्राप्त की सफलता

बंशीधर न्यूज

बिशुनपुरा/ रमना : बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के सरांग गांव निवासी स्वर्गीय गणेश सिंह / कुंती देवी का पुत्र इंदल कुमार सिंह ने जेपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने घर परिवार , गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। इंदल कुमार सिंह अपने दूसरे प्रयास में सफलता अर्जित की तथा उप समाहर्ता के पद पर उनका चयन हुआ।

साधारण परिवार तथा ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले और असाधारण प्रतिभा के धनी इंदल कुमार सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय से , 10 वीं की शिक्षा जमा दो उच्च विद्यालय रमना से , आईएससी गोविंद इंटर कॉलेज गढ़वा से करने के बाद दिल्ली विश्व विद्यालय दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में हीं रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे।

सफलता के बारे में पूछे जाने पर इंदल ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा बड़े भाई विनोद कुमार सिंह व गुरुजनों को दिया । विदित हो कि इंदल कुमार सिंह के बड़े भाई बिनोद कुमार सिंह गिरिडीह जिला के बगोदर सरिया अनुमंडल में कार्यपालक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के खर्च से लेकर असफलता के दौर में भी बड़े भैया विनोद कुमार सिंह ने मेरी हौसला अफजाई की तथा आश्वस्त करते रहे कि तुम परिश्रम करो , सफलता अवश्य मिलेगी और परिणाम आज सामने है।

इस सफलता से इंदल के घर परिवार के साथ पूरे गांव तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इंदल कुमार सिंह केJPSC मे चयन होने पर बधाई देने वाले में ग्रामवासी रघु सिंह , बलराम सिंह , मदन सिंह , अवधेश सिंह, प्रदीप सिंह , अखिलेश सिंह , महेन्द्र प्रसाद गुप्ता,नारायण सिंह, शंभू सिंह, शंकर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, बलराम साह, इंद्रदेव साह, कामेश्वर गुप्ता , रामाधार पासवान , रामावतार पासवान , शिवनाथ चंद्रवंशी , पप्पू चंद्रवंशी , शिवप्रसाद साह , जगदीश बैठा , रामजी साह, रामदत साह , दिलीप साह, राजदेव सिंह , आनंद बैठा , सीताराम साह, उदय बैठा , रामबिहारी रजवार , कामेश्वर राम आदि का नाम शामिल है ।