विधायक अनंत ने उठाये सिस्टम पर सवाल, कहा क्षेत्र में चरम पर भ्रष्टाचार

कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला कहा, मेरे रहते भ्रष्टाचारियों से नहीं है डरने की जरूरत
नीलू चौबे
श्री बंशीधर नगर : विधायक अनंत प्रताप देव ने सिस्टम पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने खुले मंच से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार पूरी तरह से सर चढ़कर बोल रहा है। प्रखंड एवं अंचल में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मी आम जनता के साथ गलत कर रहे हैं। विधायक के इस बयान से सरकारी सिस्टम कठघरे में खड़ा है।
वे धुरकी में 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पब्लिक हेल्थ यूनिट के शिलान्यास के दौरान क्षेत्र की हालात पर चिंता जाहिर कर रहे थे। विधायक ने कहा की उन्हें उनकी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से लगातार यह जानकारी मिल रही है की प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में घूसखोरी चरम सीमा पर है। घूसखोरी के कारण आम अवाम का एक भी काम नहीं हो रहा है, वैसे लोग लगातार प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। विधायक ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में चल रहे घूसखोरी की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गई है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुये कहा है कि राज्य में सरकार हमारी है, मैं विधायक हूं और मेरे रहते किसी भी कार्यकर्ता या आम जनता को भ्रष्ट लोगों से डरने की आवश्यकता नहीं है। मैं इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करूंगा कि उनके कार्यकाल मे भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमाये।
विधायक श्री देव ने कहा की कार्यकर्ता किसी भी भ्रष्टाचारी पदाधिकारी और कर्मी से डरें नहीं, मजबूती से डटकर जनता की समस्याओं को दूर करायें। उन्होंने कहा कि अगर वैसे पदाधिकारियों एवं कर्मियों का रवैया नहीं बदलता है तब ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी एवं कर्मी को मुंह तोड़ जबाब दिया जायेगा और जनता की समस्याओं को दूर करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लाया जायेगा।