डीसी ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले के सभी सीओ ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। समीक्षा में भू-अर्जन, दाखिल-खारिज, सीमांकन, नक्शा त्रुटि सुधार, प्रमाण पत्र निर्गत, परिशोधन पोर्टल और लंबित वादों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान डीसी श्री यादव ने लंबित राजस्व मामलों की गहन समीक्षा करते हुये स्पष्ट निर्देश दिया कि राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध व पारदर्शी निपटारा सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी या कर्मी के विरुद्ध भ्रष्टाचार या अनुचित गतिविधियों की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
डीसी ने कहा कि लाभुकों को समय पर न्याय एवं राहत मिले, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी रिकॉर्ड नियमित रूप से अद्यतन रखें, जनसुनवाई में मिली शिकायतों का त्वरित समाधान करें, अवैध कब्जा या अतिक्रमण की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाय। बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, एसी राज महेश्वरम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी एसडीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।