पुलिस ने दो देशी कट्टा के साथ आरोपी को दबोचा

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने मंगलवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुये अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के खोंडहर गांव निवासी स्व हरदेव राम का पुत्र अखिलेश चंद्रवंशी उर्फ अखिलेश राम (उम्र 44 वर्ष) है। जिसके पास से दो देशी कट्टा बरामद किया गया है। यह जानकारी एसडीपीओ नीरज कुमार ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग चौक के पास एक युवक हथियार के साथ देखा गया है, जो खोंडहर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही गढ़वा थाना में सनहा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया। करीब रात 9ः45 बजे पुलिस ने राईस मिल के पास एक युवक को सफेद शर्ट में पैदल चलते देखा।
पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अखिलेश चंद्रवंशी के रूप में हुई। उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि बनपुरवा निवासी अरुण दुबे ने उसे दो देशी कट्टे दिये थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से दूसरा हथियार भी बरामद कर लिया, जिसे विधिवत सील कर जब्त किया गया है।
छापामारी दल में एसडीपीओ नीरज कुमार के अलावे, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार, प्रदीप यादव, जनार्दन राउत, अभिमन्यु कुमार सिंह, शमीम अंसारी, प्रसिद्ध राम, अरविंद चौधरी, उत्तम कुमार आदि शामिल थे।