एसडीपीओ कार्यालय में पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित

साईबर फ्रॉड से बचने के लिये 1930 पर कॉल करें : एसपी
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : एसडीपीओ कार्यालय के परिसर में बुधवार को पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों से संबंधित 41 आवेदन प्राप्त हुये। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र से 8, खरौंधी थाना क्षेत्र से 2, रमना थाना से 4, विशनपुरा थाना क्षेत्र से 8, धुरकी थाना से 3, भवनाथपुर थाना से 4, हरिहरपुर ओपी से 2 और केतार थाना से 5 आवेदन प्राप्त हुये।
कार्यक्रम में मौजूद एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार गढ़वा पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में अधिकतर आवेदन भूमि से संबंधित तथा विविध से संबंधित आये हैं। जिसे जांच के लिये थाना क्षेत्र के विभागीय पदाधिकारी और थाना प्रभारी को जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस जन शिकायत कार्यक्रम में पुलिस से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्य किया जा रहा है तथा पुराने मामलों पर त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
जमीन से संबंधित मामले जो आये हैं उस मामले को अंचल अधिकारी के पास भेजा जायेगा। पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि बढ़ते वाहन दुर्घटना को रोका जा सके। दोपहिया वाहन चलाते समय ट्रिपल लोडिंग नहीं चले, दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहन कर चलाएं तथा ट्रैफिक रूल का पालन करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले साईबर फ्रॉड का मामला श्री बंशीधर नगर में हुआ था। साईबर फ्रॉड के माध्यम से बंशीधर नगर के अंडा व्यवसायी के द्वारा एक अनोन लिंक पर क्लिक करने से उनके बैंक खाते से नौ लाख से अधिक रुपये कट गये।
उसके बाद अंडा व्यवसायी तस्लीम खान के द्वारा 1930 पर कॉल करके कंप्लेन दर्ज कराया गया था। साथ ही साथ नगर ऊंटारी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। पुलिस प्रशासन की तत्परता से जिस बैंक खाते में पैसा गया था उस खाते को ब्लॉक कर दिया गया। जिससे कि वह पैसा नहीं निकल सके। पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाई करते हुये अंडा व्यवसायी तस्लीम खान के खाते में 9 लाख से अधिक पैसा को वापस कर दिया गया। जिसके द्वारा यह फ्रॉड किया गया था उसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने लोगों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की अनोन लिंक पर क्लिक न करें, किसी प्रकार के लोन तथा लॉटरी जैसे मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें। साईबर फ्रॉड से बचने के लिये 1930 पर कॉल करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की जनसुनवाई हो सके इसके लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व भवनाथपुर के पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, नगर ऊंटारी थाना के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक व महिला थाना प्रभारी रूक्मिणी कुमारी, धुरकी थाना के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, रमना के आकाश सिंह, विशुनपुरा के राहुल सिंह, भवनाथपुर के रजनी रंजन, केतार के अरूण कुमार रवानी, खरौंधी के रवि कुमार केसरी तथा हरिहरपुर ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी व पुलिस पदाधिकारी वीरेन्द्र चौड़े, कार्यालय के निशाल कोंगड़ी, आरक्षी अमित कुमार, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।