रेलवे अंडरपास में भरा बारिश का पानी, लोगों को आवागमन में हो रही कठिनाई

बंशीधर न्यूज
रमना : विशुनपुरा मार्ग पर रेलवे द्वारा निर्मित अंडरपास इन दिनों जलमग्न है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद अंडरपास में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि यह पूरी तरह से जलमग्न हो गया। बारिश के बाद इस रास्ते पर कुछ घंटा के लिए आवागमन ठप्प रहा| अंडरपास में पानी कम होने के बाद वाहनों के साथ राहहीरो का आवागमन शुरू हो सका।
स्थानीय निवासियों के अनुसार संवेदक के द्वारा अंडरपास निर्माण के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण हर बारिश में यह स्थिति उत्पन्न होती है।अगर समय रहते रेल प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो स्थानीय लोग वाहन चालक और राहगीर के साथ धरना प्रदर्शन करेगी|
दिवारों से रिस रहा है पानी,ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल
गढ़वा रोड़- चोपन रेलखंड पर रमना- विशुनपुरा मार्ग पर रेलवे के द्वारा बनाया गया अंडरपास के दीवारों से पानी रिस रहा है, जो निर्माण में गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि सस्ती सामग्री और लापरवाही के कारण यह अंडरपास खराब हो रहा है। लोगो का कहना है कि जब भी बारिश होती है लोगो को इस समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन रेल प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है।
बगैर प्लान एवं गुणवत्ता विहिन अंडर पास निर्माण किए जाने से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यह अंडरपास कभी भी ध्वस्त हो सकती है, जिससे बड़े हादसे की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है| अंडरपास की मरम्मती और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बहाली के लिए तत्काल कदम नही उठाए गया आंदोलन करने को मजबूर होंगे|