छात्रा को भागने के आरोपी छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
मेराल : प्रखंड मुख्यालय के एक विद्यालय की छात्रा को भागने के आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को बाल सुधार गृह में भेज दिया। बता दें कि मंगलवार को एक निजी विद्यालय की छात्रा को उसी के स्कूल के एक छात्र ने स्कूल आने के क्रम में मोटरसाइकिल पर बैठकर गायब किए जाने का मामला प्रकाश में आया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक छात्रा मेराल स्टेशन रोड की रहने वाली है जो मेराल के एक निजी विद्यालय में वर्ग सात की छात्रा है। छात्रा सोमवार को अपने घर से विद्यालय के लिए निकली थी इसी दौरान रास्ते में ही अज्ञात युवक हरा ब्लू रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर लड़की को बैठा कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों द्वारा लड़की की खोजबीन की जाने लगी लेकिन पता नहीं चल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के चाचा द्वारा उक्त मामले को लेकर मेराल थाना में आवेदन दिया गया। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस हरकत में आई और 24 घंटा के अंदर ही आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।