श्रीकृष्ण पुस्तकालय में लगा आरो वाटर कूलर

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक के समीप श्रीकृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अब स्वच्छ एवं ठंढा पेयजल मिलेगा। मंगलवार को पुस्तकालय में आरो वाटर कूलर का अधिष्ठापन शहर के चिरौंजिया स्थित जेएमडी हीरो शोरूम के निदेशक मार्तंड प्रताप सिंह एवं सहायक निदेशक मणिभद्र सिंह ने सीएसआर योजना के तहत कराया। इसका उद्घाटन एसडीओ संजय कुमार, जेएमडी हीरो शोरूम के सहायक निदेशक मणिभद्र सिंह और पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर एसडीओ ने कहा कि पानी पिलाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। पुस्तकालय में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने स्वच्छ जल की मांग की थी, जिसके बाद जेएमडी हीरो शोरूम से सहयोग लेकर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई। मणिभद्र सिंह ने कहा कि छात्रों की सेवा करना उनके लिये गर्व की बात है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी वे इस तरह के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। मौके पर पुस्तकालय के कई छात्र-छात्राएं और कर्मचारी मौजूद थे।