कॉफी विद एसडीएम में एम्बुलेंस चालकों ने रखी व्यावहारिक समस्याएं, एसडीएम ने दिलाया समाधान का भरोसा

कॉफी विद एसडीएम में एम्बुलेंस चालकों ने रखी व्यावहारिक समस्याएं, एसडीएम ने दिलाया समाधान का भरोसा

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले में बुधवार को आयोजित कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंस चालकों ने अपनी जमीनी और व्यक्तिगत समस्याओं को सदर एसडीएम संजय कुमार के समक्ष रखा। एसडीएम ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। एम्बुलेंस चालकों ने बताया कि एजेंसी द्वारा उन्हें नियमित वेतन नहीं दिया जाता।

कभी-कभी उनका दैनिक भुगतान 100 रूपये से भी कम होता है और एजेंसी द्वारा वेतन का एक हिस्सा रोक भी लिया जाता है। 108 एम्बुलेंस सेवा संघ के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने इस पर प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की। कर्मियों ने यह भी कहा कि उन्हें सुरक्षा किट नहीं मिलती, जिससे मरीजों को उठाते समय ग्लव्स और मास्क के अभाव में उन्हें जोखिम उठाना पड़ता है।

 मेराल सीएचसी के एम्बुलेंस चालक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि उनकी गाड़ी महीनों से खराब पड़ी है, जिसकी एमवीआई जांच हो चुकी है, लेकिन भुगतान न होने के कारण मैकेनिक मरम्मत नहीं कर रहा। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि एम्बुलेंस कर्मी सड़क पर अधिकतर रहते हैं, ऐसे में यदि रास्ते में कोई दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति दिखे तो वे स्वेच्छा से सहायता करें। इस पर कर्मियों रितेश रंजन, वकील ठाकुर, सुजित पासवान ने बताया कि उन्होंने कई बार ऐसा किया है।

उनके इस मानवीय कार्य पर सभागार में तालियां बजाई गई। कई चालकों ने शिकायत की कि अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी या होमगार्ड मरीज को उठाने-उतारने में मदद नहीं करते, जिससे उन्हें अकेले ही भारी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने अनुरोध किया कि सहयोग के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिये जाएं। चालकों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों के पास दी गई रहने की जगहों पर शौचालय, पेयजल और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे मानसिक तनाव भी होता है।

 एसडीएम ने कहा कि इन समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों तक शीघ्र पहुंचाया जायेगा। एसडीएम ने कहा कि जो चालक घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाते हैं, उन्हें नगद राशि व सार्वजनिक सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने एम्बुलेंस कर्मियों को जीवन रक्षक बताते हुये ईमानदारी से ड्यूटी निभाने की अपील की और कहा कि प्रशासन हरसंभव सहयोग देगा। मौके पर निजी एम्बुलेंस, सरकारी विभाग, रेड क्रॉस सोसाईटी, और ममता वाहन के एम्बुलेंस कर्मी भी उपस्थित थे।