आस्था के साथ आकर्षण का केंद्र बना मेराल का शिवाला नया छठ घाट

बंशीधर न्यूज
मेराल : लोक ̺आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व का शुरुआत मंगलवार को नहाए खाए के साथ हो चुका है। त्योहार के मद्दे नज़र श्रद्धालुओं द्वारा जलाशयों के किनारे साफ सफाई आने जाने के लिए रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था किया जा रहा है ताकि छठ व्रतीयों के साथ श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मेराल प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध देवी धाम मंदिर एवं प्राचीन शिव मंदिर के पास नया शिवाला छठ घाट आस्था के साथ-साथ आरक्षण का केंद्रीय बन गया है। प्राचीन शिव मंदिर शिवाला तालाब में नए छठ घाट का निर्माण तथा साफ सफाई के बाद आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है साथ ही भगवान भास्कर की आकर्षक प्रतिमा बनाई जा रही है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।
इसके अलावा मेराल के सभी छठ घाटों की साफ सफाई एवं सजावटी की जा रही है मुडल टोला युरिया नदी छठ घाट पर देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। छठ महापर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल दिख रहा है।
मेराल शिवाला छठ घाट साफ सफाई करने वालों में अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रमोद महाजन, देव कुमार जायसवाल,कृष्णा प्रसाद, शंकर ठाकुर, धनंजय शर्मा, देवी शरण पासवान, शंकर ठाकुर, सुजीत कुमार उर्फ डब्लू लव कुश ठाकुर, मनोज जायसवाल, अजीत कुमार उर्फ बबलू सहित कई लोग शामिल थे।