जय श्री पैलेस सील, डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई

जय श्री पैलेस सील, डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : प्रशासन ने शहर के वीरेंद्र तिवारी मार्ग स्थित जय श्री पैलेस को बुधवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर की गई। दो दिन पूर्व यहां पुलिस ने छापामारी कर देह व्यापार का खुलासा किया था, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार हुये थे। सीलिंग से पहले अधिकारियों की टीम ने होटल परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ और संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले।

जांच के दौरान भूतल पर एक किरायेदार महिला के घर के पास काफी मात्रा में डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने वाले कच्चे माल और पैकिंग सामग्री पाई गई। बगल के कमरे में डुप्लीकेट पैकिंग की गतिविधि दिखने पर उसे भी सील कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार ने होटल मालिकों से अपील करते हुये कहा कि वे नगर परिषद व पर्यटन विभाग से पंजीकरण कराएं और सभी जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाएं।

सभी होटलों व मैरिज हॉल में जांच अभियान चलाया जायेगा, नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। मौके पर एसडीपीओ नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, सीओ सफी आलम, थाना प्रभारी बृज कुमार सहित नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे।