उपायुक्त ने डंडई प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश

कार्यालय परिसर में छात्रों की साइकिल असेंबलिंग को अनुचित मानते हुए उपायुक्त ने इसे तुरंत बंद करने का निर्देश दिया
जितेंद्र यादव
डंडई। बुधवार को गढ़वा जिले के उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव ने डंडई प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों और पंचायत भवनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई गंभीर लापरवाहियाँ सामने आईं, जिस पर उपायुक्त ने नाराज़गी जताते हुए संबंधित कर्मियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत डंडई प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय से हुई, जहां कई कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
इस पर उपायुक्त ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे आम जनता के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाली गम्भीर लापरवाही बताया और तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने देखा कि कार्यालय के मुख्य द्वार के पास छात्रों के लिए साइकिल असेंबल की जा रही थी, जिसे उन्होंने कार्यालय की गरिमा और शालीन वातावरण के प्रतिकूल मानते हुए अनुचित करार दिया।
परिसर में व्याप्त गंदगी और अव्यवस्था को देखते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की कार्यशैली पर असंतोष जताया और उनसे स्पष्ट स्पष्टीकरण मांगा। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि बीडीओ एवं अंचल अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं, जिससे नियमित उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की लापरवाही के कारण आम लोगों को समय पर सरकारी सेवाएं नहीं मिल पाती हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित “जनता दरबार” में शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। पंचायत भवन डंडई के निरीक्षण के दौरान भी कई कमियां उजागर हुईं। यहां संचालित प्रज्ञा केंद्र पूरी तरह निष्क्रिय पाया गया, न ही वहां निर्धारित शुल्क सूची प्रदर्शित थी।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवनों में संचालित प्रज्ञा केंद्र नियमित रूप से संचालित हों और किसी भी स्थिति में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली न की जाए। यदि शिकायत मिली तो संबंधित प्रज्ञा केंद्र का लाइसेंस रद्द कर संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लवाही कला पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया, जहां कुछ व्यवस्थाओं को लेकर सुधारात्मक निर्देश दिए गए। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिले भर के सभी प्रखंड, अंचल और अन्य सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण लगातार किया जाएगा।
यदि निरीक्षण के दौरान कोई भी कर्मी या पदाधिकारी अनुपस्थित पाया गया, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे कार्यालयीन उपस्थिति नियमित रखें और समयबद्ध ढंग से सभी शासकीय कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि जनता को समय पर सेवा मिल सके।