तीन दिनों से युवती लापता, परिजन परेशान

तीन दिनों से युवती लापता, परिजन परेशान

बंशीधर न्यूज

रमना : थाना क्षेत्र रमना बाजार निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की 28 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी रविवार से लापता है। परिजनों का कहना है कि खुशबू की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। युवती के लापता होने के बाद स्वजन पहले अपने स्तर से उसकी तलाश करते रहे। कई स्थानों पर खोजबीन करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला।

सोमवार को उसके भाई चंदन कुमार ने रमना थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है। चंदन ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी| रविवार के दोपहर घर से निकलने के बाद अब तक लौटकर नहीं आई है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है| युवती की तलाश में आस-पास के थानों को भी सूचना भेजी गई है।