झामुमो में शामिल होने का सिलसिला जारी, 500 से अधिक लोगों ने थामा दामन
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों में 500 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास सहित क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी विभिन्न गांवों से लोग काफी संख्या में झामुमो में शामिल हुये हैं।
मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया। इस दौरान मेराल प्रखंड के विकताम, नावाडीह, बरवाही, छतरपुर, लगमा, गढ़वा के रांकी मुहल्ला, संघत मुहल्ला, मेराल प्रखंड के बौराहा, ओखरगाड़ा पूर्वी आदि एक दर्जन से अधिक गांवों के 500 से अधिक ग्रामीणों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार के जनहित के कार्यों एवं गढ़वा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर सभी लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल होने से झामुमो परिवार बड़ा हो रहा है। साथ ही पार्टी और भी मजबूत हो रही है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिये कार्य करें। क्षेत्र के जाकर लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दें एवं योजनाओं का लाभ दिलाने में ग्रामीणों की मदद करें।
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, शरीफ अंसारी, फरीद खां, दीपमाला, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, निर्मला देवी, चिंता देवी, नागेंद्र सोनी, मकसूद खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।