बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से एक भी गांव नहीं रहेगा वंचित : मंत्री मिथिलेश

बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से एक भी गांव नहीं रहेगा वंचित : मंत्री मिथिलेश

17 करोड़ रुपये की लागत से होगा तीन सड़कों का निर्माण, झारखंड सरकार ने दी स्वीकृति

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जायेगा। ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इनमें मेराल प्रखंड में दो तथा गढ़वा प्रखंड में एक सड़क का निर्माण कार्य शामिल है। शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

जानकारी देते हुये गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से गढ़वा प्रखंड में एनएच 75 से छतरपुर तक 10 करोड़ 33 लाख 93 हजार 400 रुपये की लागत से 9.07 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा। जबकि मेराल प्रखंड में रजबंधा पीएमजीएसवाई रोड देवी मंडप से भंडार बस्ती होते हुये भंडार स्कूल तक 3 करोड़ 95 लाख 27 हजार 600 रुपये की लागत से 3.23 किलोमीटर तथा गढ़वा मझिआंव मुख्य पथ अटौला स्टैंड से कुम्हार टोली होते हुये औरईया मोड़ पीडब्ल्यूडी तक दो करोड़ 95 लाख 98 हजार 700 रुपये की लागत से 2.45 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि बेहतर सड़क की कनेक्टिविटी से गढ़वा का एक भी गांव वंचित नहीं रहेगा। प्रत्येक गांव एवं टोला तक आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क ही विकास का आईना होता है। क्षेत्र में यदि अच्छी सड़क न हो तो अन्य विकास कार्य भी अधुरे लगते हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा में अब तक अधिसंख्य गांव में सड़क, पुल, पुलिया आदि का निर्माण किया जा चुका है।

शेष बचे क्षेत्र में शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। मंत्री ने कहा कि उक्त सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर थी। क्षेत्र के लोग काफी कठिनाईयों का सामना कर रहे थे। उन सड़कों के निर्माण की मांग लगातार की जा रही थी। अब इन सड़कों के बन जाने से दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को काफी लाभ होगा।