बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

नामांकन की अंतिम तारीख 31 अगस्त
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के माध्यम से फसल बीमा योजना के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई।
मौके पर डीडीसी श्री मिश्रा ने कहा कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत किसानों की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसल 2024 के लिये फसल बीमा करायी जा रही है। फसल बीमा के लिये आवेदक किसानों को बैंक खाते के सत्यापन हेतु टोकन राशि के रुप में किसानों को सिर्फ 01 रुपया देना होगा। इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को फायदा होगा एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
यह योजना चालू है, इसके लिये ऋणी किसान, अधिसूचित बैंक ग्रामीण बैंक के द्वारा केसीसी धारक किसानों का बीमा कराया जायेगा एवं गैर ऋणी किसान सहकारी शाख समितियों झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक, प्रज्ञा केन्द्र एवं इस योजना के पोर्टल www.pmfby.gov.in पर ऑनलाईन स्वतः आवेदन farmer login के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31अगस्त तक है। झारखण्ड सरकार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये किसानों का पंजीकरण शुरु किया है। पंजीकरण कराने में आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, बटाई प्रमाण पत्र (बटाई कृषक होने पर) फसल बुआई का स्व-सत्यापित प्रमाण पत्र एवं मोबाईल नम्बर वांछित है। डीडीसी ने मौके पर उपस्थित सभी बीडीओ, एटीएम, बीटीएम, किसान मित्र, एफपीओ समेत अन्य संबंधितों से इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देते हुये योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने की अपील की।
साथ ही योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये जिला सहकारिता कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय या कृषि रक्षक का टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 14447 पर संपर्क करने की बात कही। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला परिषद सदस्य-सह-कृषि एवं उद्योग समिति के सभापति शंभू राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, एफपीओ, किसान मित्र, एचडीएफसी एर्गो कंपनी के प्रतिनिधि, पलामू सांसद के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।