क्षेत्र में विकास का कोई भी काम नहीं बचेगा पेंडिंग : रामचंद्र चंद्रवंशी

क्षेत्र में विकास का कोई भी काम नहीं बचेगा पेंडिंग : रामचंद्र चंद्रवंशी

पूर्व मंत्री ने नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में करीब ढाई करोड़ से बनने वाली दस योजनाओं का किया शिलान्यास

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को विश्रामपुर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में दस योजनाओं की आधारशिला रखी। जिन दस योजनाओं का पूर्व मंत्री श्री चंद्रवंशी ने आधारशिला रखी उसमें करीब ढाई करोड़ की लागत से आठ पीसीसी पथ, एक पेबर ब्लॉक और एक नाली निर्माण कार्य शामिल है। पूर्व मंत्री ने उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि जिस मकसद को लेकर उन्होंने विश्रामपुर नगर पंचायत का गठन कराया था अब उसका पूरा लाभ यहां के लोगों को मिलने लगा है।

सभी वार्डों के अधिकांश सड़कें व नालियों का निर्माण कार्य करवा दिया गया। वहीं जो कुछ बचा है उसकी भी स्वीकृति मिल चुकी है। बहुत जल्द ही करीब 20 योजनाओं पर कार्य शुरू कराया जायेगा जिसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। श्री चंद्रवंशी ने यह भी कहा कि क्षेत्र का अधिकांश कार्य उनके कार्यकाल में हुआ है और कुछ शेष बचा है उसकी भी स्वीकृति मिल चुकी है। करीब 40 योजनाओं की निविदा हो चुकी है।

जिसमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण पुल पुलिया व सड़कें शामिल है, का कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कोई भी कार्य बाकी नहीं रहेगा। सभी कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि वे अपने दायित्वों का भरपूर निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करते आ रहे हैं अब उसकी मजदूरी देने का समय क्षेत्र के मालिक (जनता) का आ रहा है।

चुनाव के दौरान कई लोग लोक लुभावन बातें करने के लिये आ टपकते हैं। वैसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है जो केवल चुनाव के समय ही क्षेत्र में दिखते हैं व लोगों के प्रति हमदर्दी करने का नाटक करते हैं। श्री चंद्रवंशी ने वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत बताई।

मौके पर विधायक के जिला प्रतिनिधि सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत ने भी विचार व्यक्त किया। मंच संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम ने किया। कार्यक्रम में इदरीस हवारी, सिटी मैनेजर प्रभात कुमार, जितेंद्र सिंह, सुभाष हेम्ब्रम सहित कई लोग शामिल थे।