स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन सिंह को दी गई विदाई, नए इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का हुआ स्वागत

स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन सिंह को दी गई विदाई, नए इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का हुआ स्वागत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर के स्थानांतरित पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को विदाई दी गई। साथ ही नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद का स्वागत किया गया। पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में आयोजित समारोह में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने रतन कुमार सिंह को बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही नवपदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद को भी स्वागत बुके और शॉल देकर किया गया।

उस मौके पर श्री बंशीधर नगर अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रभारियों द्वारा संयुक्त रूप से रतन कुमार सिंह को श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंट की गई। साथ ही सभी पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से भी बुके और उपहार देकर उन्हें विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान रतन कुमार सिंह के कार्यकाल की सराहना की गई तथा उनके अनुशासन और कार्यकुशलता की प्रशंसा की गई।

वहीं जितेंद्र कुमार आजाद से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई गई। कार्यक्रम में श्री बंशीधर नगर थाना के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, रमना थाने के प्रभारी थाना प्रभारी आशीष जायसवाल, सअनि अनुज कुमार सिंह, संजय पासवान, कौशल दूबे, महमूद आलम सीनियर सहित कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।