खबर का असर, सीएस ने कहा जल्द चालू होगा डिजिटल एक्सरे

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में लगा डिजिटल एक्सरे मशीन बिगत कई दिनों से बंद होने की खबर छपने की सूचना पर शनिवार को गढ़वा सिविल सर्जन अशोक कुमार ने अस्पताल पहुंचकर बंद पड़े नये डिजिटल एक्सरे मशीन का निरीक्षण किया।
इसके पूर्व सीएस ने खरौंधी में भी भ्रमण कर चल रहे एमडीएस अभियान की निरीक्षण किया और चल रहे अभियान के प्रति संतोष व्यक्त किया। तत्पश्चात समुदायिक भवन निर्माण का भी निरीक्षण के बाद बताया की जैसी की सूचना मिली थी की भवनाथपुर सीएचसी में लगा एक्सरे मशीन एक सप्ताह से बंद है।
जानकारी प्राप्त करने पर पता चला है, की मशीन सप्लायर के द्वारा पेमेंट नहीं मिलने के कारण लॉक कर दिया गया है। इससे संबंधित लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए अविलंब मशीन को चालू कराया जायेगा।
सीएस ने प्रभारी चिकित्सक रंजन दास को अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार क्षेत्र भ्रमण करने की आदेश दिया। इस मौके पर चिकित्सक निशंक निश्रम, अभिनीत विश्वास, कर्मी सुनील पटेल, दिलीप कुमार, श्याम रजक सहित कई लोग शामिल थे।