ड्रोन कैमरा से किया जाएगा रामनवमी के जुलूस का निगरानी

ड्रोन कैमरा से किया जाएगा रामनवमी के जुलूस का निगरानी

असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : थाना प्रभारी

बलराम शर्मा

मेराल: थाना क्षेत्र में रामनवमी पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन इस बार पहले से काफी सतर्क है। पुलिस रामनवमी जुलूसों पर इस बार ड्रोन से भी निगरानी रखेगी। इसके लिए पुलिस थानों को इस निगरानी के लिए ड्रोन का इंतजाम कर शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया। थाना प्रभारी विष्णु कांत के अनुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर की जाएगी।

इससे पहले शुक्रवार को थाना पुलिस द्वारा दालेली चामा तथा मेराल प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी जुलूसों के घोषित मार्ग और धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरे से मॉक ड्रिल किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी के दौरान उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।