रामनवमी पूजा को लेकर विश्रामपुर पुलिस ने नप मुख्यालय में किया फ्लैग मार्च

रामनवमी पूजा को लेकर विश्रामपुर  पुलिस ने नप मुख्यालय में किया फ्लैग मार्च

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : पुलिस ने रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर नप मुख्यालय में शुक्रवार शाम को फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस मुख्य सड़क होते हुये सभी गलियों में पैदल मार्च किया। इस क्रम मे पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से आपसी भाईचारे के बीच रामनवमी महोत्सव को मनाने की अपील की। एसडीएम सुलोचना मीणा ने बताया कि रामनवमी पूजा व जुलूस को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है।

एसडीपीओ आलोक टूटी ने कहा कि आम लोग भयमुक्त होकर रहें। पुलिस उनकी सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद है। असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस कड़ी नजर रखे हुये है। किसी भी कीमत पर कानून तोड़ने और समाज में विद्वेष फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान, विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे, बीडीओ राजीव सिंह, सीओ राकेश तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खण्डेत, एएसआई भगवान सिंह, बलराम दास सहित कई पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में जवान शामिल थे।