नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 19 मई को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा पांच दिनी महा महोत्सव

त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम कृपा पात्र पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज के मंगलानुशासन में 24 मई तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : हुसैनाबाद अनुमंडल अंतर्गत मोहम्मदगंज थाने के सहार बिहरा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 19 मई को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। जो 24 मई को भंडारा के साथ संपन्न हो जायेगा। समस्त धार्मिक कार्यक्रम भारत के महान मनीषी तपोनिष्ठ पूज्य संत श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज 'के परम् कृपा पात्र प्रातः स्मरणीय श्री लक्ष्मी प्रपन जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा।
शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के अध्यक्ष भारतीय डाक विभाग से सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर उमाशंकर शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि उक्त पांच दिनी कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 19 मई को तय कार्यक्रम के तहत मन्दिर परिसर से शोभ यात्रा शुरू होगा जिसमें गांव व आसपास के हजारों श्रद्धालु महिला पुरुष, युवक-युवतियां शामिल होंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिदिन शाम को बाहर से आये विद्वान कथावाचकों के द्वारा रामकथा का आयोजन किया गया है, जिसमें उन्होंने क्षेत्र के धर्मानुरागियों से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर श्रीरामकथा का रसास्वादन करने का विनम्र निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि उक्त महा महोत्सव का समापन 24 मई को हवन व वृहद भण्डारे के साथ होना सुनिश्चित किया गया है।