पलामू में 320 आर्म्स लाईसेंसधारियों का लाइसेंस रद्द

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पलामू जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 320 आर्म्स लाईसेंसधारियों का लाईसेंस रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन ने की है। इस सूची में कई राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी समेत अन्य लोग शामिल हैं।
कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास दो-दो आर्म्स का लाईसेंस था वह भी रद्द कर दिया गया है। इन लाईसेंसधारियों ने न तो अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराया था और न ही शस्त्र को स्थानीय थाने में जमा कराया और ना ही जमा से विमुक्ति हेतु स्क्रीनिंग समिति के बैठकों में आवेदन किया। इस बाबत सभी संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को जिला शस्त्र शाखा से आदेश पत्र जारी किया गया है।