सभी ईवीएम वाहन में जीपीएस लगाया गया है ताकि निर्धारित रूट से ही आये व जाये : डीसी

सभी ईवीएम वाहन में जीपीएस लगाया गया है ताकि निर्धारित रूट से ही आये व जाये : डीसी

मतदान केंद्रों पर पुलिस की तैनाती की जा चुकी है : एसपी

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी ईवीएम वाहन में जीपीएस लगाया गया है ताकि वह निर्धारित रूट से ही आये व जाये। यदि रूट से वह कहीं भटकता है तो उसकी तुरंत जांच की जायेगी। मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री देकर 213 बूथ के लिये रवाना किया जा चुका है।

वहीं शेष बूथों के लिये रविवार को रवाना किया जायेगा। उक्त बातें डीसी शशिरंजन व एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कही। डीसी ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। राजनीतिक दलों को सूचना देकर बूथ की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्ट्रॉन्ग रूम को सील सभी के निगरानी में किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं दिव्यांगजनों का बैलेट पेपर के द्वारा मतदान कराने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं इसमें हुसैनाबाद, छतरपुर, डालटनगंज, विश्रामपुर, गढ़वा व भवनाथपुर के मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है। किसी भी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की व्यवधान होती है तो उसके लिये जिला मुख्यालय डीसी कार्यालय में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है।

जहां से त्वरित गति के साथ समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्यूआरटी टीम बनाया गया है। यदि कहीं किसी मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होता है तो उसे तुंरत बदल दिया जायेगा। डीसी ने संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वे अपने मतों का प्रयोग अवश्य रूप से 13 मई को सुबह सात बजे से शात सात बजे तक करें। एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी होनी अनहोनी घटना दुर्घटना से निपटने के लिये पुलिस तत्क्षण तैयार है।

जिला बल को लेकर अतिरिक्त केंद्रीय बल के अलावे अन्य बलों की तैनाती बूथ स्तर एवं कलस्टर सेंटर पर किया गया है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत पुलिस मतदान केंद्रों पर तैनात किये जा चुके हैं। शेष की तैनाती रविवार को कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पलामू जिले के सीमावर्ती राज्य के सीमा को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही बिहार की पुलिस भी इस चुनाव में अपने सीमावर्ती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर पलामू पुलिस को सहयोग दे रही है।

उन्होंने कहा कि पलामू जिला के सभी थाना लेबल पर 55 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। एसपी ने युवा मतदाताओं से अपील किया है कि मतदान केंद्र पर मोबाईल लेकर न जायें और ना ही किसी प्रकार के कोई फोटो या वीडीयो बनायें।

यदि भूलवश मोबाईल ले गये हैं तो उसे बूथ पर तैनात पुलिस को जमा कर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी से मतदान करवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि पलामू के मतदाता बिना लोभ लालच के भयमुक्त वातारण में मतदान करें।