श्री वंशीधर मंदिर में धूमधाम से मना 196वां स्थापना दिवस

श्री वंशीधर मंदिर में धूमधाम से मना 196वां स्थापना दिवस

षोडशोपचार विधि से हुआ पूजन और सहस्त्रार्चन

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : "हेमाम्बुजं मंजुल कोमलांगम राधासमारोपित वामभागम। वंशीधरं श्रीनगरे रसालम नमामि कृष्णं रविवंशनाथम।।" मंत्रोच्चार के बीच बसंतपंचमी के दिन श्री बंशीधर मंदिर में अर्चावतार विराजमान श्री राधा वंशीधर जी की प्रतिमा का 196वां स्थापना दिवस (वार्षिकोत्सव) मनाया गया। ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर का पट खुलने के बाद षोडशोपचार विधि से प्रातःकालीन पूजन और सहस्त्रार्चन के बाद विप्रवरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संध्या आरती के बाद मंदिर में श्री राधावंशीधर जी को छप्पन भोग लगाया गया।

मंदिर में प्रातः काल से लेकर संध्या आरती तक युगल सरकार की मनोहारी छवि का दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन पूजन कर मनवांछित फल प्राप्ति की मंगलकामना की।

वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, पुजारी चन्द्रशेखर तिवारी, आचार्य सत्यनारायण मिश्र, हृदय पांडेय, शांति भूषण पांडेय, गुड्डू मिश्रा, संतोष पांडेय, व्यवस्थापक नंदू लाल श्रीवास्तव, सुरेश विश्वकर्मा, सुजीत लाल अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।