आईटीआई वार्षिक परीक्षा के लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार, सात केंद्रों पर होगी परीक्षा

आईटीआई वार्षिक परीक्षा के लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार, सात केंद्रों पर होगी परीक्षा

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड द्वारा आयोजित आईटीआई वार्षिक परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक जिले के सात केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त संचालन के लिये डीसी सह जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है, जो पूरे परीक्षा काल में केंद्र पर मौजूद रहेंगे और परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता व विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा केंद्रों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा, भंडरिया, झगराटांड़, महिला प्राईवेट आईटीआई कल्याणपुर, प्राईवेट आईटीआई रंका खुर्द, गांधीयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अचला नावाडीह शाहपुर रोड सोह और ओम प्राईवेट आईटीआई औरेया मेराल शामिल हैं। डीसी ने बताया कि गढ़वा, रंका और श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था की सतत निगरानी करेंगे।

जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था सहित सभी जरूरी इंतजाम कर लिये हैं। साथ ही छात्रों और परीक्षा केंद्रों से जुड़े सभी लोगों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाने में सहयोग करें।