डीसी ने पेयजल और स्वच्छता योजनाओं में तेजी लाने के दिये निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने अब तक की उपलब्धियों एवं क्रियान्वयन की स्थिति प्रस्तुत की।
वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 की सफलता को लेकर विशेष रणनीति एवं जन-जागरूकता अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर डीसी ने निर्देश दिया कि विभागीय समन्वय के साथ ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुये पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाय। कार्य में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और संबंधित अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि जिले की रैंकिंग बेहतर करने के लिये सभी अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें। बैठक में हर घर नल से जल, एकल एवं बहु-ग्रामीण पाईपलाईन परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने ग्राम स्तर पर 15 वें वित्त एवं मनरेगा कन्वर्जेंस से संरचनाओं के निर्माण में तेजी लाने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला सूचना पदाधिकारी नीरज कुमार, डीईओ अनुराग मिंज समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।