कृषि गणना के सर्वेक्षण को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

कृषि गणना के सर्वेक्षण को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : 11 वीं कृषि गणना के द्वितीय एवं तृतीय चरण के सर्वेक्षण कार्य के लिये शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी अंचल के अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को नई कृषि गणना वेब पोर्टल एवं पावर प्वाइंट के माध्यम से ऑनलाईन एंट्री के लिये आईटी मैनेजर ने विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

साथ ही प्रतिभागियों को कृषि गणना द्वितीय व तृतीय चरण का काम 1 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक समाप्त करने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।