बसपा कार्यालय में पार्टी की समीक्षा बैठक संपन्न

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : बसपा कार्यालय में भवनाथपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें विधानसभा के तीन सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पर्यवेक्षक अरुण कुमार, पर्यवेक्षक रमेश राम, प्रदेश सचिव शिवकुमार विश्वकर्मा और प्रभारी पंकज चौबे उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर किया। सम्मेलन में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये गांव और टोला स्तर पर पार्टी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिये भवनाथपुर, खरौंधी और केतार प्रखंड को ए जोन में रखा गया।
इसके अलावे नगर ऊंटारी, विशुनपुरा और रमना को बी जोन में तथा सगमा, धुरकी और डंडई प्रखंड को सी जोन में रखा गया। मौके पर भवनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी पंकज चौबे ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य था आने वाले विधानसभा चुनाव में कैसे भवनाथपुर विधानसभा को जीत कर बहन मायावती के हाथों को मजबूत किया जाय।
यहां के वर्तमान विधायक भानू प्रताप शाही एवं पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव युवाओं को छलने का काम किया है। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भवनाथपुर में पार्टी दूसरे स्थान पर रहती है, लेकिन इस बार के चुनाव में विधानसभा में बदलाव की बयार है और जनता बसपा प्रत्याशी को तीसरा विकल्प के रूप में देख रही है।
इसलिये कार्यकर्ताओं को जनता के आकांक्षाओं पर खरा उतरने और पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिये क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद राम तथा संचालन शिवशंकर राम ने किया।
मौके पर पार्टी के विस अध्यक्ष अखिलेश राम, उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर, प्रभारी चंद्रिका राम, सुशील चौबे, नीरज चौबे, नथुनी राम, बसंत राम, सुनील गौतम, बुलाकी यादव, मुकेश कुमार, राकेश रवि, पंचम मेहता, उमेश यादव, श्रीनिवास राम कार्यकर्ता उपस्थित थे।