केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

एसपी ने पुलिस एवं प्रशासन की टीम के साथ स्थल का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
गोसाईबाग के मैदान में होगा कार्यक्रम : एसपी
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगामी 21 सितंबर को श्री बंशीधर नगर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय ने पुलिस एवं प्रशासन की टीम के साथ यहां स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के मुताबिक एसपी ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर जंगीपुर में स्थित सिंचाई विभाग के ग्राउंड, अनुमंडल कार्यालय के मैदान एवं गोसाई बाग के मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोसाईबाग के मैदान को कार्यक्रम को लेकर चयनित किया गया। साथ ही हैलीकॉप्टर लैंडिंग एवं वाहन पार्किंग से संबंधित चर्चा की गई। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये एसपी ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के बाद कार्यक्रम को लेकर गोसाईबाग के मैदान को निर्धारित किया गया है। साथ ही अनुमंडल कार्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जायेगी। वहीं भवनाथपुर एवं रमना की ओर से आने वाले वाहनों को रेलवे ग्राउंड, सर्किट हाउस के सामने एवं धुरकी, सगमा एवं बिलासपुर से आने वाले वाहनों को शंकर प्रताप देव कॉलेज के निकट पार्किंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि जंगीपुर में स्थित सिंचाई विभाग के मैदान एवं अनुमंडल कार्यालय के मैदान का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के मैदान में सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं होने एवं अनुमंडल कार्यालय के मैदान में जल जमाव होने के कारण दोनों स्थल को स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम गोसाईबाग के मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों को गोसाईबाग के मैदान को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, सिटी मैनेजर प्रमेय कुमार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, अशोक सेठ, गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे।