श्रीराधा वंशीधर जी की जय के जयघोष के बीच सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का हुआ श्रीगणेश

श्रीराधा वंशीधर जी की जय के जयघोष के बीच सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का हुआ श्रीगणेश

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्रीराधा वंशीधर जी की पावन भूमि श्री बंशीधर नगर में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार और श्रीराधावंशीधर जी की जय के जयघोष के बीच सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का श्रीगणेश हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अनुमंडल न्यायालय नगर ऊंटारी के एडीजे प्रथम मनोज कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह और पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने श्रीराधा वंशीधर जी की पूजा अर्चना के पश्चात दीप जलाकर किया।

मंगलवार से 2 बजे दिन से सायं 6 बजे तक श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्य स्वामी श्री पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भभागवत कथा पीयूष की रसधार बह रही है। वृंदावन की रासमंडली द्वारा रात्रि में 8 बजे से 11 बजे तक रासलीला का मंचन किया जा रहा है।कार्यक्रम के पूर्वार्द्ध में श्री बंशीधर मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद मंदिर से प्रवचन पंडाल तक भव्य श्रीमदभागवत शोभायात्रा निकाली गयी।

श्रीधाम वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक पूज्य स्वामी श्री पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज के संरक्षण में निकली यात्रा में मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव सिर पर श्रीमदभागवत रखकर सबसे आगे चल रहे थे। श्री वंशीधर मंदिर से निकली यात्रा मंदिर की परिक्रमा कर बगल में स्थित श्रीमदभागवत कथा पंडाल में समाप्त हुई।

उस मौके पर मंदिर के आचार्य सत्यनारायण मिश्र, ट्रस्ट के सलाहकार राजेश कुमार पांडेय, धीरेन्द्र चौबे, व्यवस्थापक सुरेश विश्वकर्मा, नंदू लाल, प्रबंधक सुजीत कुमार अग्रवाल, यजमान नागेंद्र प्रसाद, चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक राम प्रसाद, चेंबर के उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, सचिव गोपाल जायसवाल, वीरेन्द्र प्रसाद, मंदीप प्रसाद, विद्याभास्कर, राजन कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।