नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर/रमना : विधानसभा चुनावी 2024 की रणभेरी बजने में भले ही देरी है, लेकिन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी शोर तेज हो गई है। सभी पार्टी के नेता क्षेत्र में लगातार पसीना बहा रहे हैं। साथ ही जनता को अपने पाले में करने में जुटे हुये हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने अभी से ही कमर कस लिया है।

बसपा नेता पंकज कुमार चौबे ने 081 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को लुभाने के लिये एक नये अंदाज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी शहर एवं गांव में किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की मूल समस्याओं को दर्शाते हुये उसके समाधान के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

जिसमें पलायन, नोट के बदले वोट, अशिक्षा और इस क्षेत्र के विधायक के द्वारा क्षेत्र की जनता से वादा कर वादा पूरा नहीं करना जैसे अनेक जनसमस्याओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंचन किया जा रहा है।

मंगलवार को श्री बंशीधर नगर के बस स्टैंड के निकट एवं रमना के मध्य विद्यालय सिलीदाग दो के पास ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नोट के बदले वोट नहीं देने की अपील की गई। साथ ही बसपा नेता सह समाजसेवी पंकज कुमार चौबे के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।