दो सेवानिवृत पंचायत सचिव को दी गई भाव पूर्ण विदाई

दो सेवानिवृत पंचायत सचिव को दी गई भाव पूर्ण विदाई

बलराम शर्मा

मेराल : प्रखंड के सभागार में शनिवार को सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत पंचायत सचिव कमलेश कुमार चौबे एवं अजय कुमार ओझा को भावपूर्ण विदाई दी गई। बीडीओ शतीश भगत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि दोनों पंचायत सचिव सरल स्वभाव के मिलनसार तथा हमेशा अपने कर्तव्य निष्ठा के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जिसे लोग याद रखेंगे।

बीडीओ श्री भगत ने कहा कि पंचायत सचिव के रूप में दोनों ही पंचायत सचिव के साथ बहुत कम समय काम करने का अवसर मिला उसके आधार पर हम कर सकते हैं की दोनों ही अपने दायित्व का निर्वहन अच्छे ढंग से किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में जिस दिन आते हैं उसी दिन सेवा निवृत्ति भी तय हो जाती है। कार्यक्रम का संचालन बसंत पांडे ने किया। कार्यक्रम के मध्य में पंचायत सचिव परमानंद पाठक ने जब तक बही गंगा जमुना में पानी, तू साथी रहब ना गीत गाकर सभी को भावविभोर कर दिया।

उन्होंने दोनों सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव को फूल माला तस्वीर और उपहार देकर भावपूर्ण विदाई दी, इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने माल्यार्पण कर गले मिलकर तथा उपहार देकर विदाई दी। समारोह में नजीर सुनील कुमार, सहायक रिजवान अख्तर, मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी, अजीज अंसारी, वीएलडब्ल्यू रामनाथ चौधरी, दीपक चंचल, कृष्णा तिवारी, राम जी राम, राजेंद्र राम, सुभित कुमार तिवारी, शालिनी कुमारी, सूरज कुमार, सतीश सिंह, नसीम अख्तर, रियासत अंसारी, अख्तर अंसारी सहित अन्य कई प्रखंड एवं अंचल कर्मी शामिल थे।