समाज की बंदिशें तोड़ समा बनीं कनिका देवी

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के अरसली उत्तरी गांव में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर समाज में मिसाल पेश की। अजय शर्मा के पुत्र कृष्ण कांत शर्मा, जो गांव में एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं, ने अपनी स्कूल की शिक्षिका समा प्रवीण से प्रेम विवाह किया।
युवती के परिजन इस विवाह के खिलाफ थे लेकिन बालिग होने के कारण उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली। बाद में गांव में विधिवत हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। विवाह के पश्चात युवती का नामकरण कनिका देवी किया गया। हालांकि गांव के कुछ लोगों ने इस विवाह से दूरी बनाये रखी।