डीसी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

निबंधन कार्यालय जल्द होगा नये भवन में शिफ्ट
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव ने पुराने समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम रख-रखाव, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक उपकरण आदि की जांच की।
सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप और संतोषजनक पाई गई। डीसी ने मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को सजग रहते हुये कर्तव्यों के निर्वहन का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद डीसी ने पुराने समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और सभी कार्यालय प्रमुखों को परिसर स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। निबंधन कार्यालय गढ़वा की स्थिति जर्जर पाये जाने पर उन्होंने इसे अनुमंडल परिसर गढ़वा में बने नये भवन में जल्द स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।