कांडी में लूट के 3 घँटे के अंदर चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता

बंशीधर न्यूज
कांडी : 19 अगस्त की रात भवनाथपुर-केतार पथ स्थित दुधमनिया घाटी में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हुये बदमाशों को पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अरविंद कुमार गुप्ता, जो खरौंधी से भवनाथपुर जा रहे थे, उनकी पल्सर बाईक और मोबाईल फोन को चार बदमाशों ने लूट लिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये लूट में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हुसैनाबाद निवासी चंदन कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह तथा सिंहपुर, केतार निवासी दिग्विजय सिंह उर्फ डीकू शामिल हैं। अभियुक्तों के पास से लूटी गई पल्सर बाईक, मोबाईल फोन, स्विफ्ट डिजायर कार, लोहे का बना एक रिवॉल्वर, एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अन्य लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है, जिससे कई अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है।
घटना की जानकारी कांडी थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से घटना का त्वरित खुलासा कर चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि बरामद वाहनों को जप्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा दिखाई गई तेजी और कार्यकुशलता की इलाके में प्रशंसा हो रही है।
इस कार्रवाई से एक ओर असामाजिक तत्वों का मनोबल टूटा है, वहीं दूसरी ओर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। छापामारी दल में एसडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक मझिआंव सुनील कुमार तिवारी, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी, कांडी थाना प्रभारी विद्यासागर तथा अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।