सांप के काटने से गर्भवती महिला की मौत

बंशीधर न्यूज
रमना : सिलीदाग पंचायत के विवाटीकर टोला में शुक्रवार सुबह सर्पदंश से छह माह की गर्भवती 25 वर्षीय सुनीता देवी की मौत हो गई। वह घर में झाड़ू लगा रही थी, तभी मिट्टी के कोठी के नीचे छिपे सांप ने काट लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक के लिए गम्हरिया ले गए। हालत बिगड़ने पर उसे गढ़वा अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गत वर्ष सुनीता की शादी अजय उरांव से हुई थी। अचानक घटी इस घटना से परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर इलाज मिलता तो सुनीता और गर्भस्थ शिशु की जान बचाई जा सकती थी। पंचायत सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह व पंचायत सहायक प्रदीप कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई।